Section 41c in The Code of Criminal Procedure 1973

41c  Crpc जिले में नियंत्रण कक्ष :-

( 1 ) राज्य सरकार , पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेगा ,

( क ) प्रत्येक जिले में , और

( ख ) राज्य स्तर पर ,

( 2 ) राज्य सरकार , प्रत्येक जिले के नियंत्रण कक्ष के बाहर रखे गए सूचना पट्ट पर गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम और पते तथा उन पुलिस अधिकारियों के नाम और पदनाम सप्रदर्शित कराएगी , जिन्होंने गिरफ्तारियां की हैं ।

( 3 ) राज्य स्तर पर पुलिस मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष , समय – समय पर गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों , उस अपराध की प्रकृति जिसका उन पर आरोप लगाया गया है , के बारे में ब्यौरे संगृहीत करेगा और आम जनता की जानकारी के लिए डाटा बेस रखेगा ।

Leave a Comment