section 18 Hindu Marriage Act 1955
18 H.M. act Explanation In Kanoon Ki Roshni Mein Words
हर व्यक्ति जो अपना कोई ऐसा विवाह करेगा जो
धारा 5 के खण्ड
( iii ) विवाह के समय घर ने इक्कीस वर्ष की आयु और वधु ने अठारह वर्ष की आयु पूरी की ली हो ,
धारा 5 के खण्ड ( iii ) में विनिर्दिष्ट शर्त के उल्लंघन की दशा में ,सादे कारावास से जिसकी अवधि पन्द्रह दिन तक की हो सकेगी , या जुर्माने से , जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा ; अथवा दोनों से ,
( iv )जब तक कि दोनों पक्षकारों में से हर एक को शासित करने वाली रूढ़ि या प्रथा से उन दोनों को बीच विवाह को रोकती ना हो , वे प्रतिषिद्ध नातेदारी की डिग्रियों के भीतर न हो ;
( v ) जब तक कि दोनों पक्षकारों में से हर एक को शासित करने वाली रूढ़ि या प्रथा से उन दोनों के बीच विवाह अनुज्ञात न हो , वे एक दूसरे के सपिण्ड न हो
बताई गई शर्तों के उल्लंघन करते हुए हिन्दू विवाह किया गया हो वह
धारा 5 के खण्ड ( iv ) या खण्ड ( v ) में विनिर्दिष्ट शर्त के उल्लंघन की दशा में ,
सादे कारावास से , जिसकी अवधि एक मास तक की हो सकगी , या जुर्माने से , जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा , अथवा दोनों से ।
Note निम्नलिखित कानूनी परिभाषा भी देखें।