Rajyasabha Sansad Sanjay Singh ne संसद के Bahar baithkar Kiya dharna Pradarshan

न्यूज़ रिपोर्टर से बात करते हुए संजय सिंह ने बोला कि जो अंधेरा हमारे देश के लोकतंत्र पर छाया है उसकी भी सुबह होगी देश के एक हीस्से में जो हमारा सीमावर्ती राज्य जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे राज्य के अंदर पिछले 90 दिनों से हिंसा हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं हो रही है केंद्रीय मंत्री का घर जला दिया गया राज्य की महिला मंत्री का का भी घर जला दिया गया कारगिल के एक योद्धा की पत्नी के साथ दरिंदगी की उसको नग्न अवस्था में कर के परेड कराया गया और ओर उसके साथ रेप किया गया इन सब विषय पर प्रधानमंत्री बोलेगे नहीं । अडानी के लिए मोदी जी को फुर्सत है चीते के साथ फोटो खिंचा कर मोदी जी शेर कर देंगे ब्राजील के फुटबॉलर को ट्वीट करना है तो प्रधानमंत्री जी जब तो सक्रिय हो जाते हैं

राज्यसभा सांसद संजय सिंह

आखीर इतनी बड़ी दरिंदगी की घटना मणिपुर में हुई उसके ऊपर आप चर्चा नहीं करना चाहते उस पर आप खामोश क्यों हैं हमारी यह मांग है कि मणिपुर मैं हुई इस दरिंदगी घटना के बारे में प्रधानमंत्री को संसद में आकर जवाब देना होगा और इस पर चर्चा करनी होगी यही मांग तो हम कर रहे हैं क्या संसद में देश में हुई पीड़ा के खिलाफ पीड़ा भी नहीं उठाई जा सकती फिर हम लोगों के लिए यह संसद क्यों बनाई गई है हम हमारी मांग को लेकर बैठे रहेंगे और यह संघर्ष जारी रहेगा हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा मोदी के खिलाफ संजय सिंह ने बोला कि मैं धनखड़ जी के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा वह हमारी उपराष्ट्रपति है सभापति है वह राजनीतिक व्यक्ति नहीं है मैं सिर्फ उनको यही कहना चाहता हूं कि और इस देश के लोगों को और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कि जब देश के एक हिस्से में दरिंदगी होगी हैवानियत होगी माताओं बहनों की असमीयता लूठी जाएगी तो उसके लिए आवाज उठाना हमारा फर्ज भी है जिम्मेदारी भी है और इसी काम के लिए हम यहां पर आए हैं और लास्ट में संजय सिंह ने कि जब देश के एक हिस्से में दरिंदगी हो तो अपनी संवेदना दिखाने की जरूरत होती है उनके साथ हम खड़े हैं यह बताने की जरूरत होती है और उस जिम्मेदारी को हम इंडिया पार्टी ने बखूबी निभाया

Leave a Comment