Kanoon Ki Roshni Men प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 16 लाख और 60 हजार से अधिक फॉलोवर्स के साथ को कानून की सटीक और महत्वपूर्ण जानकारी को वर्ष 2107 से साझा कर रहा है और लोगों को कानून के प्रति जागरूक कर रहा है, न केवल यूट्यूब पर बल्कि facebook और instgram पर भी कानून की जानकारी को शेयर करके लोगों मे मे अपने अधिकारों को प्रयोग करने के भाव को एक नई दिशा देकर जोश भरने का काम कर रहा है ! क्योंकि कानून की सही और सटीक जानकारी आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करती है और आप निडर होकर अपने हक और अधिकरों की मांग करने लगते है और ये तभी संभव है जब आप कानून की जानकारी अपने पास रखते है!
इसी उद्देश्य के साथ हमने इस वेबसाईट की शूरवात की है कि लोग कानून को जानकार उसका पालन करे और जरूरत पड़ने पर अपने हक की मांग कर सके और अपने अधिकारों का प्रयोग कर सके ! और हमे पूर्ण आशा है क्ई हम लोगों को कानून की जानकारी देकर हमारा उद्देश्य पूर्ण कर सकेंगे !