422 IPC IN HINDI

422 IPC Explanation In Kanoon Ki Roshni Mein Words:कर्जदारी से फर्जी तरीके से बचना –

जो कोई किसी उधार का या मांग का, जो स्वयं उसको या किसी अन्य व्यक्ति को चुकाना है कपटपूर्वक या बेईमानी या फर्जी तरीके से उस कर्जदारी से अपने को या किसी अन्य को मुक्त कराएगा , वह दण्डित किया जाएगा।

Note निम्नलिखित कानूनी परिभाषा भी देखें।

422 IPC ऋण को लेनदारों के लिए उपलब्ध होने से बेईमानी से या कपटपूर्वक निवारित करना –

जो कोई किसी ऋण का या मांग का, जो स्वयं उसको या किसी अन्य व्यक्ति को शोध्य हो, अपने या ऐसे अन्य व्यक्ति के ऋणों को चुकाने के लिए विधि के अनुसार उपलभ्य होना, कपटपूर्वक या बेईमानी से निवारित करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।

इस धारा के अधीन अपराध असंज्ञेय, जमानतीय और शमनीय है जब विचारणीय न्यायालय ऐसा करने की अनुमति देता है, और यह किसी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

 

Leave a Comment