419 IPC IN HINDI

419 IPC Explanation In Kanoon Ki Roshni Mein Words:

यह धारा प्रतिरूपण द्वारा छल, जिसे धारा 416 में परिभाषित किया गया हैं, करने पर दंड बताती है। इसके अनुसार, जो कोई प्रतिरूपण द्वारा छल करेगा, वह तीन वर्ष तक के सादा या कठिन कारावास से, या जुर्माने से, या दोनों से, दंडित किया जाएगा। धारा 417 के अधीन सामान्य छल के अपराध के दंड से इस धारा के अधीन दंड अधिक कठोर हैं जिसका तात्पर्य यह है कि प्रतिरूपण द्वारा छल को सामान्य छल से अधिक गम्भीर समझा जाएगा।

Note निम्नलिखित कानूनी परिभाषा भी देखें।

419. प्रतिरूपण द्वारा छल के लिए दण्ड-

जो कोई प्रतिरूपण द्वारा छल करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुमाने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।

इस धारा के अधीन अपराध संज्ञेय, जमानतीय और शमनीय है जब विचारणीय न्यायालय इसकी अनुमति देता है, और यह किसी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

सुप्रीम  कोर्ट द्वारा  415 I.P.C. से  सम्बंधित  निर्णय-

उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया है कि जहाँ आरोप की विषय वस्तु स्पष्टतः यह कहती है कि किसी आपराधिक षड्यंत्र का उद्देश्य प्रतिरूपण द्वारा छल करना था, और अन्य आरोपों के साथ अभियुक्त को धारा 419 के अधीन भी आरोपित किया गया था, इससे कोई अन्तर नहीं पड़ता यदि आरोप की विषय-वस्तु विनिर्दिष्टतः प्रतिरूपण द्वारा छल का उल्लेख न करे, और इसका अर्थ यह नहीं होगा कि उसके विरुद्ध सर्वथा छल का आरोप लगाया गया है।

 

Leave a Comment