जो कोई इस अधिनियम के पारित होने के पश्चात् किसी भी समय डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित पांच या अधिक व्यक्तियों में से एक होगा , वह कठिन कारावास से , जिसकी अवधि सात वर्ष तक की हो सकेगी , दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।
402 ipc से सम्बन्धित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय
1. बरयाम सिंह बनाम एम्प ० , 1926 क्रि ० एल ० जे ० 605 मे अभियुक्तगण विभिन्न गाँवों के निवासी थे , और अपने घरों से बहुत दूर एक कुएं के पास वे सब एकत्रित हुए थे , और उनके पास से ऐसे आयुध बरामद किए गए , जिनसे डकैती कारित की जा सकती थी , इस धारा को लागू किया गया ।
2. राज्य बनाम रणधीर श्रीचन्द , 1959 क्रि ० एल ० जे ० 1274 मे अभियुक्तगण विभिन्न गांवों के निवासी थे , और वे सभी एक तांगे में साथ बैठकर एक विशिष्ट गांव की ओर जाते हुए मिले , और उनके पास से बिजली की टार्चे और अप्राधिकृत आयुध प्राप्त हुए , एवं जब उन्हें पकड़ा जा रहा था तो उन्होंने उसका प्रतिरोध किया तथा उनमें से दो को पूर्व में एक विशिष्ट मकान के निकट घूमते हुए पाया गया था , और वे क्या कर रहे थे प्रश्न का उत्तर देने में वे घबरा रहे थे , यह अभिनिर्धारित किया गया कि वे सभी इस धारा के अधीन दोषी थे ।
3. बृजलाला मंडल बनाम राज्य , 1978 क्रि ० एल ० जे ० 877 ( पटना ) मे अभियुक्तगण एक रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में बैठे हुए पाए गए , और उनके पास से बिना कारतूसों की एक देशी बंदूक , एक सीटी और एक बड़ी टार्च बरामद हुई , इतने से ही स्वतः यह साबित नहीं हो जाता कि वे डकैती करने के प्रयोजन से एकत्र हुए थे ।
4. कपिल देव डोम बनाम राज्य , 1977 क्रि ० एल ० जे ० एम ० ओ ० सी ० 137 ( पटना ) मे तीन व्यक्ति जो विभिन्न आयुधों से सज्जित थे और जिनके पास से गृह भेदन के उपकरण भी बरामद किए गए , देर रात्रि में अपने घर से लगभग साढ़े तीन मील दूर किसी स्थान पर पकड़े गए , और वे उस स्थान पर अपनी उपस्थिति को स्पष्ट नहीं कर सके , यह अभिनिर्धारित किया गया कि वे डकैती के प्रयोजन से एकत्रित होने के लिए धारा 402 के अधीन एवं डकैती की तैयारी करने के लिए धारा 399 के अधीन दोषी थे
5. नौशेरा नाम राज्य , 1982 क्रि ० एल ० जे ० 29 ( पंजाब और हरियाणा )मे विभिन्न आयुधों से सज्जित अभियुक्तगण अपने गांव से दूर एक ईंटों के भट्ठे के निकट रात्रि में एकत्रित हुए , और वे वहाँ अपनी उपस्थिति स्पष्ट नहीं कर सके , धारा 402 लागू की गई।