मुजफ्फर नगर उत्तरप्रदेश मे मुस्लिम महिला शराब की दुकान पर खरीद रही शराब तो युवक ने दी गला काटने की धमकी ।
मुजफ्फर नगर उत्तरप्रदेश मे मुस्लिम महिला शराब की दुकान पर खरीद रही शराब तो युवक ने दी गला काटने की धमकी – दोस्तो 3 मुस्लिम युवको ने शराब की दुकान पर बुरखा पहने मुस्लिम महिला को देख उसे रोक कर सर कलम करने की दी धमकी ओर युवको ने कहा मुस्लिम धर्म को बदनाम कर रही हो ओर हमारी हिन्दुओ मे बेइज्जती करवा रही हो जिस पर महिला ने कहा है की मेने तो बियर खरीदी है जिस के बाद युवको ने महिला को धमकाया वीडियो के वायरल होने पर मुजफ्फर नगर [उत्तर प्रदेश ] की पुलिस ने युवको को किया गिरफ्तार ।
पुलिस ने अपराध निरोधक कार्येवाही करते हुये युवको को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जिस के बाद युवक माफी मांगते वीडियो मे हुये वायरल । इस कार्येवाही के अतिरिक्त पुलिस उक्त व्येक्तियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 354 आईपीसी किसी केए रास्ता रोकने की धारा 341 आईपीसी किसी को जान से मारने की धारा 506 आईपीसी मे भी एफ आई आर को दर्ज कर मामला कोर्ट को सुपुर्द कर सकती है
नोट – दोस्तो जानने वाली बात यह है की कोई भी ऐडल्ट कानून के दायरे मे अपनी लाइफ को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार रखता है और भारत का संविधान आपको यह अधिकार देता है