भारत की महिला पहुंची सरहद पार पाकिस्तान.  फिर एक बार अंजू ने यह साबित कर दिया कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती

पत्नी ने पति से जयपुर घूमने जाने की बात कह कर पति को धोखा देकर पाकिस्तान पहुंच गई अपने प्रेमी के पास न्यूज़ रिपोर्टर ने अंजू के पति अरविंद कुमार से की बात

अंजू पाकिस्तान जाने वाली महिला

News reporter के सवाल

अंजू यहां से कब गई और आपको कैसे पता चला कि वह पाकिस्तान कब जा पहुंची
उत्तर= अरविंद कुमार अंजू के पति ने न्यूज़ रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अंजू ने शुक्रवार को बोला कि मैं अपने सहेलियों के साथ जयपुर घूमने जा रही हूं और कुछ दिनों में मैं वापस आ जाऊंगी क्योंकि मैं बहुत दिनों बाद घूमने जा रही हूं तो कुछ दिन लग सकते हैं मुझे घूमने में और फिर उसके अगले दिन बाद अरविंद कुमार ने अंजू को कॉल किया तो उसके बाद अंजू का कॉल नहीं लग रहा था अरविंद कुमार की और अंजू की दोनों की बात अभी तक भी हो रही है अंजू ने बोला कि मैं अभी लाहौर पाकिस्तान में हूं उसके बाद अरविंद को यह बात सुनकर बहुत टेंशन हुई और बहुत अफसोस हुआ न्यूज़ रिपोर्टर ने पूछा कि वहां पर क्यों गई तो अंजू ने बोला कि यहां पर मेरी सहेली रहती है न्यूज़ रिपोर्टर ने पूछा कि बच्चे आपको बहुत याद कर रहे हैं अरविंद कुमार ने अंजू से पूछा कि वापस कब आओगे तो अंजू ने बोला कि दो 5 दिन में मैं वापस आ जाऊंगी न्यूज़ रिपोर्टर ने एक और सवाल यह पूछा कि वहां पर आप किसी शादी में गई हो तो अरविंद कुमार ने बोला कि नहीं वह वहां पर सिर्फ और सिर्फ उसकी सहेली से मिलने गई है लेकिन फिर न्यूज़ रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि जो पासपोर्ट उसने बनवाया है उसके अंदर परपस  में यह लिखा है कि शादी में जाने बाबत।
लेकिन अरविंद कुमार ने बोला है कि ऐसा कुछ नहीं है सिर्फ और सिर्फ उसकी सहेली से मिलने और घूमने के लिए गई है न्यूज़ रिपोर्टर ने फिर एक बार अरविंद कुमार से सवाल पूछा कि आप तो जयपुर ही घूमने गई थी ना तो आप बिना कहे लाहौर पाकिस्तान कैसे निकल गई तो अंजू ने जवाब दिया कि कोई टेंशन नहीं है मैं वापस आ जाऊंगी घबराने की जरूरत नहीं है न्यूज़ रिपोर्टर ने फिर सवाल किया अरविंद कुमार से कि आपको पता था कि उन्होंने पाकिस्तान का वीजा लिया इसके जवाब में अरविंद कुमार ने बोला कि मुझे इसके बारे में नहीं पता था न्यूज़ रिपोर्टर ने फिर से एक बार पूछा अरविंद कुमार से आप दोनों साथ रहते थे या अलग-अलग अरविंद कुमार ने बोला कि हम दोनों साथ ही देते थे वह भी किसी कंपनी में जॉब करती थी और मैं भी साथ-साथ जॉब करता था (Anju Honda two wheeler company mein kam karti thi ) अंजू की क्वालिफिकेशन हाई स्कूल तक है अरविंद ने लास्ट में बताया कि अंजू कुछ दिनों से परेशान थी उसे कोई नेपाली आदमी परेशान करता था नेपाली अंजू को बोलता था कि तुम मुझसे बात करो तुम्हें मैं उठा कर ले जाऊंगा और तुम्हारा पति भी कुछ नहीं करेगा इसलिए अंजू टेंशन में थी नेपाली भी अंजू की ही कंपनी में काम करता था नेपाली के खिलाफ अंजू ने अलवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी

Leave a Comment