दोस्तों सोशल मीडिया के ऊपर आपने कहीं ऐसी वीडियो देखे होंगे जहां पर कुछ पुलिस कर्मी किसी व्यक्ति के साथ गाली गलौज कर रहे हैं अभद्रता तक भी कर रहे होते है । यहां तक की उनके साथ मारपीट भी कर ते हुये नज़र आते है तो ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ आप किस तरीके से लीगल एक्शन ले सकते हैं ।
दोस्तों कई बार हम शिकायत दर्ज कराने जाते हैं तो पुलिस उनके साथ अभद्रता से पेश आती है गाली गलौज करती है। और फिर उसके बाद शिकायत भी दर्ज नहीं की जाती ।
लेकिन जो पुलिस आपके साथ बदतमीजी कर रहा है अभद्रता कर रहा है गाली गलौज कर रहा है ऐसे पुलिस ऑफिसर का क्या किया जाए ।
यह सवाल बहुत से लोगों का होता है और जिसने आपकी fir को लिखने से इनकार कर दिया मतलब आप ने शिकायत दर्ज करवायी और आपकी शिकायत लेने से इनकार कर देती है पुलिस तो ऐसी स्थिति में हमें आगे क्या करना चाहिए ।
दोस्तों अगर कोई पुलिस कर्मी आपके साथ गाली गलोच कर रहा है या मारपिट कर रहा है तो आपको यह ध्यान रखना है कि ऐसे पुलिस कर्मी से आपको कभी भी उलझना नहीं है यह मैं आपको इसलिए बता रहा हूं कि आपका थोड़ा उलझना आपको भारी नुकसान भी पहुंचा सकता है ।
यानी मान लीजिए आप उसके ऊपर थोड़ा अटैक करने के मूड पर आते हैं ।
मतलब अगर आप उसे वार करने का प्रयास करते हैं तो आपके ऊपर अपराध बन जाएगा । इस अपराध में 353 आईपीसी लग जाएगी क्योंकि लोक सेवक को आपने डराने की कोशिश की यह कहते हुए आपको वह गिरफ्तार कर लेगा।
यह सिंपल सा एक ऐसा कानून है जिसका मिस उस बहुत बार पुलिसकर्मी करती है और इसका मिसयूज बहुत बार किया जा चुका है और अभी तक भी होता जा रहा है तो मैं नहीं चाहता कि आपके साथ ऐसा मिस उज़ हो और आपको 24 घंटे जेल में बिताना पड़े।
तो क्या करना चाहिए हमे अगर वह आप के साथ गाली गलौज कर रहा है अभद्रता कर रहा है क्या हम उसकी अभद्रता और गाली गलौज सुनते रहे ।
उससे आप बात करें शालीनता से ।
आप उस पुलिसकर्मी को समझाने की कोशिश करें कि आप जिस तरीके से बात कर रहे हैं यह गलत तरीका है।
आपको तो हमारे साथ सही तरीके से सम्मान से पेश आना चाहिए हम तो नागरिक हैं हम तो आपकी आम जनता है हमारी रक्षा आपको करनी है उसके बावजूद भी आप हमारे साथ इस तरीके का रवैया अपना रहे हैं आप उस पुलिसकर्मी को इस तरीके से बोलकर समझा सकते हैं ।
लेकिन अगर वह फिर भी आपके साथ बदतमीजी कर रहा है तो ठीक है आप उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं जिस समय आपके साथ पुलिस कर्मी बदतमीजी से पेश आ रहा हो उसे वक्त आप उसकी वीडियो बना सकते हैं आपके साथ कोई अगर अन्य व्यक्ति भी है तो वह उसकी वीडियो बना सकता है आस पड़ोस जो भीड़ खड़ी है वह भी वीडियो बना सकती है कोई भी ऐसा नहीं है जो आपको वीडियो बनाने से रोक सकता है एक बात हमेशा याद रखे । कुछ भी क्राइम हो रहा हो तो हर एक व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह विटनेस बन सकता है और वह एविडेंस कलेक्ट कर सकता है किसी अपराध को होते हुए देखकर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। और कोर्ट में गवाह भी बन सकता है और जो एविडेंस उसने कलेक्ट किया है उसको वह कोर्ट में जाकर के पेश भी कर सकता है । तो इसलिए आप रिकॉर्डिंग तो कर ही सकते हैं यह आपका अधिकार है । अगर आप वीडियो रिकॉर्डिंग करने से चूक जाते हैं । तो अपने आसपास जो लोग उपस्थित थे। उस समय उनसे आप नंबर ले ले तो आप उनसे कांटेक्ट डिटेल ले ले या फिर आप उनका पता पूछ करके उनसे बात करके उनका कोर्ट में गवाह बना दे । गवाह बनाया जा सकता है
तो मान लीजिए आपके साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट भी कर ली गाली गलौज भी कर ली थप्पड़ भी मार दिया अभद्रता भी कर ली अब आपको आगे क्या करना है आप थाने पर भी जाकर फिर दर्ज करने की कोशिश करें लेकिन आपकी फिर दर्ज नहीं की गई अब आप क्या करेंगे तो ऐसी स्थिति में आप के पास यह अधिकार है कि आप ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ कोर्ट से FiR दर्ज करा सकते हैं । क्योंकि यह जो भी मामला आपके साथ हुआ यह असंघीय अपराध है अगर मामला संघीय अपराध होता तो आपको कोर्ट से पहले थाने पर और थाने के बाद sp के पास जाने के बाद हमें कोर्ट में जाना चाहिए लेकिन अंसगीय अपराध के अंदर हम डायरेक्ट कोर्ट जा सकते हैं यह अपना अधिकार है।
तो ऐसे मामले के अंदर आप वकील की सहायता लेकर कोर्ट में इस्ती खासा पेश कर सकते हैं उस पुलिसकर्मी के खिलाफ ।
उस पुलिस ऑफिसर ने जो आपके साथ किया है वह अपराध 504 आईपीसी के अंदर आता है जिसमें 2 साल तक की सजा है
आपके खिलाफ उसने गाली गलौज की है अभद्रता की है तो 504 आईपीसी का उसने अपराध किया है जिसमें 2 साल तक की सजा है ऐसे पुलिसकर्मी को दिलवा सकते हैं और अगर आपके साथ मारपीट की है तो उसने 323 आईपीसी का अपराध किया है जिसमें एक साल तक की सजा अब ऐसे पुलिसकर्मी को दिलवा सकते हैं इसके अलावा उसने उसकी ड्यूटी के विपरीत जाकर यह अपराध किया है तो 186 आईपीसी जिसमें उसे पुलिसकर्मी को आप 1 साल तक की सजा दिलवा सकते हैं और 166 ए आईपीसी जिसमें 2 साल तक की सजा भी उस पुलिसकर्मी को दिलवा सकते हैं
इन सभी धाराओं के तहत मामले को दर्ज करवा सकते हैं
पुलिस कर्मी को उसकी विधि ने जो निर्देश दिया है उसके निर्देश पर पुलिसकर्मी ने अपना काम नहीं किया मतलब निर्देश में यह बताया गया है कि आपको इस विधि के द्वारा अपनी ड्यूटी के कर्तव्य को निभाना है और वह नहीं कर रहा है उसकी काम करने की विधि में किसी को गाली गलौज करने का नहीं कहा गया ना किसी से मारपीट करने को कहा गया इसलिए इन सभी धाराओं मैं ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज होगा तो कोर्ट में जाकर कि आप ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करा सकते हैं
इसके अलावा जब आपका मामला दर्ज हो जाता है तो आप पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के अंदर आपके स्टेट की पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी है जहां पर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।
और इसके अलावा विजिलेंस डिपार्मेंट के अंदर भी आप ऐसे प्रेस करने की शिकायत करवा सकते हैं जो घटना आपके साथ गठित हुई है वह लिखते हुए और जो आपने मामला कोर्ट में दर्ज करवाया है उसके परिवाद की कॉपी निकलवा करके साथ में भेज दे ।
इसके अलावा आप इसके सुपीरियर को भी भिजवा सकते हैं इन तीनों जगह पर इसकी जवाब दे ही होगी वहां सभी जगह पर जाकर यह पुलिसकर्मी एक्सप्लेन देगा और आपके साथ उसे पुलिसकर्मी ने जो अभद्र व्यवहार किया है गाली गलौज किया है बदतमीजी की है जो भी उसने आपके साथ किया और आपने यह साबित कर दिया तो ऐसे व्यक्ति की जॉब से टर्मिनेशन भी हो सकती है
तरीका यही है जो मैंने आपको इस वीडियो में बताया ।
आपको कभी भी पुलिस से हातपाई नहीं करनी है इसमें नुकसान खुद ब खुद आप ही का होगा ज्यादा से ज्यादा हो सके तो आप उसे समझाने की कोशिश करें अगर वह नहीं समझता है तो मैंने आपको जो अभी बताया वह आप फॉलो करें और उसके नियम अनुसार आप उस पुलिसकर्मी को जोब से टर्मिनेशन भी करवा सकते हैं यह पोस्ट आप को कैसी लगी अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो लाइक करें और शेयर करें !
हेलो दोस्तों वेलकम टू माय यूट्यूब चैनल गुरुकुल का ज्ञानी आज कि पोस्ट में हम…
हेलो दोस्तों वेलकम दोस्तो आज कि ईस पोस्ट में हम ऐसी महिलाओं के बारे में…
हेलो दोस्तों स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपसे बात करने वाले हैं…
रेंट एग्रीमेंट कैसे बनाएं और क्या होता है फॉरमैट और इसके क्या है नियम आज…
हेलो दोस्तों वेलकम टू कानून की वैबसाइट आज की इस पोस्ट में हम आपसे बात…
हेलो फ्रेंड्स वेलकम कानून की रोशनी की वेबसाइट पर । कोलकाता रेप एंड मर्डर केस…