पुलिस को झूठी सूचना दी तो क्या होगा आपके साथ जानिए ?

दोस्तों मेरे पास कमेंट आते हैं कि आप हमें एक ऐसी जानकारी दीजिए जहां पर हमारे आसपास के लोग हमारे पड़ोसी और हमारे रिश्तेदार हमारे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करते हैं पुलिस के पास तो इस तरीके की सिचुएशन में किस तरह से डील करना चाहिए आप भी राय दे कि आप भी इस तरीके की समस्या से परेशान है चाहे वह पड़ोसी हो या परिवार का हो रिश्तेदार हो जो आपको इस तरीके से परेशान कर रहा है। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी लेंगे कि इस परिस्थिति में हमें आगे क्या करना चाहिए दरअसल जो व्यक्ति अपराध कर रहा है पुलिस को यह अधिकार है कि उस व्यक्ति पर वह कार्रवाई कर सकती है उसमें कोई शक नहीं है

पुलिस को कॉल पर झूठी सूचना दे रहा युवक

तो कोई व्यक्ति पुलिस को सूचना देता है अगर उसकी नजर के सामने या उसको पता है कोई अपराध कर रहा है या कर दिया है तो जिस व्यक्ति ने अपराध करते हुए देखा है वह पुलिस को सूचना दे सकता है उदाहरण के तौर पर आप किसी रास्ते से गुजर रहे हैं कोई लड़का किसी लड़की को छेड़ रहा है और अपने पुलिस को सूचना दे दी इस चीज में टर्निंग पॉइंट यह भी आता है कि वह कोई prenk वीडियो शूट कर रहे हैं जिसमें लड़की को लड़का परेशान कर रहा है लेकिन आपने आपका कर्तव्य निभाया आप रास्ते से गुजर रहे थे आपको लगा लड़का लड़की को छेड़ रहा है और अपने पुलिस को सूचना दे दी तो यह अच्छा फैट्स में काम किया । वह बाद में पुलिस को पता चलता है तो आपकी तो कोई गलती नहीं है आपने तो अच्छी इन्फॉर्म दी थी पुलिस को । एक ओर उदाहरण हैं आपके घर में कोई लड़की आई है पढ़ने और आप टीचर हैं पड़ोस मे कोई व्यक्ति रहता है उसको आपसे दिक्कत है और आपके पड़ोस को पता है कि वह लड़की उसके पास पढ़ने आती है लेकिन पड़ोसी जो है वह पुलिस को गलत सूचना दे रहा है कि लड़की के साथ घर में गलत काम हो रहा है फिर पुलिस मौके पर आती है और पुलिस कार्रवाई करती है टीचर के खिलाफ फीर टीचर पुलिस को एक्सप्लेन करता है कि यह मेरी स्टूडेंट है मेरे पास पढ़ने आती है । लेकिन जिसने सूचना दी उस व्यक्ति को पता था कि वह लड़की इसके पढ़ने आती है और पड़ोसी को पता था कि मैं यह जो सूचना दे रहा हूं यह बिल्कुल गलत है और गलत सूचना देने वाले के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने का भी अधिकार है और कानून भी यही कहता है ऐस व्यक्ति जो झूठी सूचना देता है यह जानते हुए भी यह जो सूचना दे रहे हैं यह गलत है जो पुलिस को दी जा रही है क्योंकि पुलिस के पास पावर है कार्रवाई कर सकती है इससे उसे व्यक्ति को नुकसान पहुंचेगा इसके खिलाफ वह कार्रवाई करवाना चाह रहा है इसका इंटेंशन इतना ही रहता है की उसको नुकसान पहुचाना है अगर कोई हमारे साथ एसा हौ तो फिर हमें इस कंडीशन में क्या करना चाहिए हमारे खिलाफ तो झूठी सूचना दी है ऐसा तो हमने नहीं किया तो हम क्या करें ।


सबसे पहले तो हमें पुलिस को एक्सप्लेन करना होगा कि सर  ऐसा कुछ भी नहीं है मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है वह झूठी है एक्चुअल स्थिति यह है उदाहरण के तौर पर समझिए आप टीचर है आपके पास बच्ची पढ़ने आती है उसके माता-पिता को आपको लाकर बताएं यह बच्ची इन्हें की है और यह मेरे पास पढ़ने आती है इस व्यक्ति ने मेरे खिलाफ गलत सूचना दी है तस्दीक हो गई इस बात की अब सूचना देने वाले के खिलाफ पुलिस का यह अधिकार है की कार्रवाई कर दे उसके खिलाफ स्थिकाग पेश कर दे कोर्ट में 182 ipc के तेहत उसे व्यक्ति को जिसने पुलिस को झूठी सूचना दी है जानते हुए कि वह झूठी है उसको फिर 6 महीने की सजा हो सकती है या फाइन मतलब जुर्माना कर सकती है कोर्ट सजाया जुर्माना दोनों कर सकती है लेकिन कोई भी व्यक्ति आपके विरुद्ध झूठी शिकायत दे रहा है थाने पर जाकर कि आपने कोई अपराध किया है उसके साथ किया है या उसके फैमिली मेंबर के साथ किया है आपको पता है कि वह व्यक्ति आपके खिलाफ झूठी शिकायत क्यों कर रहा है कारण आपको पता है एक व्यक्ति है जिसे थाने पर जाकर शिकायत की कि मेरी सिस्टर के साथ फला व्यक्ति ने छेड़छाड़ की अब इसके खिलाफ शिकायत की उसको पता ही नहीं है कि उसने उसकी सिस्टर के साथ छेड़छाड़ की पुलिस आती है उसको पकड़ने जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई या फिर पुलिस उसकी थाने में बुलाई पूछताछ के लिए इसके खिलाफ शिकायत दर्ज होती है उसको पुलिस थाने में जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए और बताना चाहिए की जिसने मेरे शिकायत दर्ज कराई है उसकी मेरे साथ रणजी से प्रॉपर्टी विवाद भी है इसलिए वह मेरे खिलाफ झूठे कैसे लगाकर मुझे फसाना चाहता है वह मुझे किसी भी तरह के जूते कैसे में फसाना चाहता है खाने का मतलब यह है जिसकी खिलाफ शिकायत हुई उसने अपना पक्ष रख दिया पुलिस संतुष्ट हो गई जिसे अपना पक्ष रखा उससे और फिर इसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई उसने बताया कि जिसने मेरी शिकायत दर्ज कराई है और वह जी कैसे में मुझे फसाने की कोशिश कर रहा है और वह जिस दिन की बात कर रहा है तो मैं उसे दिन उसे जगह पर नहीं था जिस जगह पर वह मुझे बताने की कोशिश कर रहा है अब इस स्थिति को सुनकर पुलिस वाले आगे की कार्रवाई करेंगे और उनके पास पावर है उसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने गलत तरीके से व्यक्ति को फसाने की कोशिश की गलत शिकायत करने वाले व्यक्ति को कोर्ट सजा दे सकती है जिसमें 7 साल की सजा होती है और जुर्माना भी हो सकता है इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह बताने की कोशिश की है कि अगर कोई व्यक्ति आपके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करता है तो आपको सबसे पहले अपने पुलिस स्टेशन में जाकर आपको अपना पक्ष रखना चाहिए और उनको यह बताना चाहिए कि यह जो व्यक्ति है जो मेरे ऊपर केस कर रहा है जो मेरी झूठी शिकायत कर रहा है इससे मेरा पुराना लड़ाई का मामला है हमारा परिवार का विवाद है इन दोनों में से कोई एक विवाद हो सकता है जिसकी वजह से यह मुझे फसाने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और उसको कोर्ट से 7 साल की सजा और जुर्माना भुगतना पड़ेगा मैं आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपने कुछ सीखा अगर आपको पर्सनली बात करना है मुझे किसी भी केस के बारे में लीगल एडवाइस चाहिए तो आप मुझे फोन लगाकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं

नंबर=9982874867

Leave a Comment