पुलिस आपके थाने पर बुलाए तो क्या करें ?

दोस्तों 498 का जो मामला होता है उसमें पत्नी थाने में जाकर आपके खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है तो आपको पुलिस का कॉल आता है और पुलिस कहती है कि थाने पर आओ लेकिन पति घबरा जाता है उसको पता नहीं होता कि मुझे क्या करना चाहिए दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ना तभी आपको पूरी जानकारी मिल पाएगी कि आपको आगे क्या करना चाहिए अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो आप लाइक करें या फिर किसी जरूरतमंद को यह जानकारी शेयर करिए

तो दोस्तों मान लीजिए पत्नी ने शिकायत दीदी थाने में तो पुलिस कॉल करके क्यों बुलाती है मुझे आपका यह डाउट क्लियर कर देना है कि आपको पुलिस कॉल करके क्यों बुलाती है देखो प्लीज को क्या है यह जो मामले होते हैं इसकी जांच करनी है प्रारंभिक यह चेक करना चाहती है कि इस मामले की कितनी सत्यता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का ऑलरेडी डायरेक्शन है कि पुलिस को 498A / 406 के मामलों के अंदर FiR दर्ज नहीं करना चाहिए गिरफ्तारी की तो बहुत दूर की बात है और अरुणेश कुमार का जो जजमेंटल है उसमें कहा है कि और उसमें क्लियर 7 साल तक के मामलों के अंदर किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की जानी चाहिए गिरफ्तारी से बचना चाहिए अननेसेसरी आप किसी को गिरफ्तार ना करें अगर आप किसी को गिरफ्तार करते हैं बिना किसी की कारण के तो आपके खिलाफ 166 और 166Aकी कार्रवाई हो जाएगी पुलिस के खिलाफ अगर आपने आपकी पत्नी के साथ मारपीट की एक रॉयल्टी की है ढाका मारकर उसे घर से बाहर निकाल दिया है तब तो आपको डरना चाहिए क्योंकि आपने वहां पर गलत किया है तब तो आपके लिए दूसरे ऑप्शन है तब तो आप एंटीसिपेटरी बैल करवा लो 438 सीआरपीसी के तहत लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया है आपकी वाइफ मायके गई थी मायके से 2 महीने के बाद 4 महीने के बाद आपकी खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है जब आपको पता है आपने कुछ नहीं किया तो किस बात का डर आपको पुलिस आपको चेक कर रही है कि आप आते हैं या नहीं आते अगर आप नहीं जाओगे तो उसको लाना आता है इसलिए जब आपको पुलिस ने कॉल किया है तो बिना किसी वकील के और बिना किसी डर के आप जाओ और वहां जाकर के अपना पक्ष रखो पुलिस आपसे पूछेगी की आपकी वाइफ मायके आप पुलिस को बताओ कि साहब मेरी वाइफ इस वजह से गई थी 16 तारीख को गई थी फलक कम से गई थी और देखो इसने फिर दर्ज कर दी अगर ऐसा कुछ होता तो यह जब गई थी तभी कर देती आ जाइए FiR दर्ज करने क्यों आई है साहब इतना लेट क्यों किया इसने क्यों कर रही है यह कारण आप पुलिस को बताओ यह रीजन है इसका फिर दर्ज करने का जो भी आपको पता हो यानी वह मुझे तलाक चाहती है एक उदाहरण तो यह हुआ या वह मुझे अलग करना चाहती है अपने मेरे घर परिवार से जो भी रीजन आपको पता हो अपना पक्ष दो तो पुलिस ने अगर आपको बुलाया है तो आपको जाना चाहिए सो बात की एक बात है अगर आपको डर है तो आप वकील सर से यानी मेरे से बात कर सकते हैं आपको अपने केस में पूरी जानकारी दी जाएगी आपको मेरे से पर्सनली कॉल पर बात करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना पड़ेगा अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके मेरे असिस्टेंट से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं जिसमें आपको अपने केस से रिलेटेड पूरी जानकारी दी जाएगी धन्यवाद

मोबाइल नंबर 9982874867

Leave a Comment