पति कैसे बचे पत्नी को भरण पोषण देने से ?

आज जिस पोस्ट के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं वह जानकारी आपके बहुत काम आएगी और बहुत सारे दोस्तों के सवाल का भी जवाब हैं बहुत लोग मुझसे पूछते थे की पत्नी भरण पोषण मांग रही है तो हम क्या करें भरण पोषण दें या फिर इसके ऊपर भी कुछ कानून है तो आप मुझे बताइए तो इसी सवाल को लेकर मैं आप सभी के सामने एक पोस्ट लिख रहा हूं इसमें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी की क्या होता है भरण पोषण देने का तरीका और क्या बोलता है कानून


दोस्तों मेंटेनेंस यानी भरण पोषण को लेकर कानून क्लियर है की एक पत्नी जब कमाने में असमर्थ हो उसके पास पर्याप्त साधन ना हो कमाई के और अपना मेंटेनेंस वह नहीं कर पा रही है तो ऐसी स्थिति में 125 सीआरपीसी के तहत कोर्ट के समक्ष आवेदन कर कर अपने पति से मेंटेनेंस यानी भरण पोषण प्राप्त कर सकती है
उसका अधिकार है और पति का यह भी अधिकार है कि वह अपनी पत्नी का मेंटेनेंस करें लेकिन दोस्तों किस कंडीशन में एक पत्नी को मेंटेनेंस नहीं मिलेगा इस पॉइंट पर हम बताएंगे आपको तो सबसे पहले वह पॉइंट है अगर पत्नी बिना किसी कारण से अपने पति से अलग रहती है तो ऐसी पत्नी को मेंटेनेंस नहीं मिलेगा अभियुक्त कारण क्या हो सकते हैं पति ने उसके साथ क्रुएलिटी करी जिस आधार पर वह अपने पति को छोड़कर बाहर निकली तो यह उतीयुक्त कारण है लेकिन अगर पत्नी यह कहती है की मेरे पति के परिवार में चार सदस्य और है उनकी मुझे रोटी नहीं बनानी और ना ही मुझे उनका कुछ काम करना और मेरा पति बोलता है कि मेरी भी बना और मेरे परिवार के चार सदस्यों की भी बना इसलिए पत्नी को पति के साथ नहीं रहना और पत्नी घर छोड़कर अपनी मा के घर  बैठ गई तो यह कोई रीजनेबल रीजन नही है तो रीजनेबल ग्राउंड होना जरूरी है क्योंकि बिना युक्ति युक्त कारण के पत्नी मायके रहती है और आप यह साबित कर देंगे की यह चार जनों की रोटी बनाना इसको भारी पड़ रही थी इस वजह से अलग रह रही है तो उसको मेंटेनेंस नहीं मिलेगा
दूसरी कंडीशन अगर पत्नी एडल्ट्री में रह रही है या हम कहें किसी के उससे अवैध संबंध है तो ऐसी स्थिति में भी मेंटेनेंस नहीं मिलेगा और आप इसी आधार पर तलाक भी ले सकते हैं अपनी पत्नी से लेकिन दोस्तों आपने कहा कोर्ट में जाकर की देखो रेस्टोरेंट में बैठी हुई है इस लड़के के साथ इस लड़के के साथ मेरी बीवी के संबंध है इस वजह से इसको भरण पोषण नहीं मिलना चाहिए तो कोर्ट कंसीडर नहीं करेगी आपको प्रूफ देना पड़ेगा
तीसरा एडल्ट तरीका उदाहरण के तौर पर मेडिकल हुए इस बात का या कोई ऐसा प्रूफ किसी ने देखा हो संभोग करते हुए या फिर वीडियो हो कुल मिलाकर ऐसा प्रूफ जो साबित कर दे की हां यह फिजिकल रिलेशनशिप में रह रही है या लिविंग रिलेशनशिप में रह रही है या अवैध संबंध है यह सब हमें साबित करना होगा बिना किसी डाउट के तब आपको इस आधार पर मेंटेनेंस देने से इनकार कर दिया जाएगा पत्नी को और डायवोर्स भी मिल सकता है
इसके अलावा दोस्तों पत्नी अगर एबल है लेकिन वह जानबूझकर नहीं कमा रही है एक जजमेंटल है सुप्रीम कोर्ट का जिसमें महिला डॉक्टर थी जो कि अपने पति से मेंटेनेंस क्लेम कर रही थी ऐसी स्थिति में उसके पति ने बोला कि मेरी पत्नी डॉक्टर है एबल है कमाई करने के लिए लेकिन जानबूझकर  काम  नहीं कर रही है और फिर कोर्ट ने कंसीडर की पति की बात की तो कोर्ट ने कहा चलो ठीक है आपका पति आपको मेंटेनेंस दे देगा लेकिन आपको हॉस्पिटल में रेगुलर जाना पड़ेगा जॉब करने के लिए और आपको  वहां पर किसी भी प्रकार  की सैलरी नहीं मिलेगी इस तरीके का जजमेंट भी कर देती है कोर्ट एबल वाले केस में जहां लड़की एबल होती है
सीधी बात है अगर आपकी पत्नी एबल है तो उसकी एबिलिटी को साबित करो कोर्ट में इसके अलावा दोस्तों आपकी पत्नी खुद अर्निंग करती है उसके बावजूद भी कोर्ट में भरण पोषण के लिए आवेदन कर दिया है तो आपको यह प्रूफ देना होगा कोर्ट में आकर के मेरी पत्नी खुद अर्निंग कर रही है वह सक्षम है वह काम कर रही है कमाई का यह प्रूफ है फला जगह पर वह जॉब करती है तो इस आधार पर भी उसको कोर्ट मेंटेनेंस देने से इनकार कर सकता है रेशीयो देखा जायेगा अर्निंग का और अगर उसका इतना अर्निंग है जिससे वह अपने आप को मेंटेनेंस कर सकती है तो उसको मेंटेनेंस नहीं मिलेगा इसके अलावा अगर आप दोनों अपनी सहमति से अलग हुए हैं और अपने इस बात का रिकॉर्ड ले लिया है जिसमें स्टांप पेपर में लिखा है कि हम दोनों अपनी सहमति से अलग हो रहे हैं एक दूसरे का सामान दे दिया है किसी से भी कोई सामान लेनदेन नहीं रहा है आगे भविष्य में हम कैस बाजी नहीं करेंगे इस तरीके की लैंग्वेज स्टांप पेपर पर लिखी है तो इस आधार पर भी आपकी पत्नी को मेंटेनेंस देने से कोर्ट इनकार कर सकती है इसके अलावा दोस्तों एक और कंडीशन है अगर पत्नी को कोर्ट ने ऑर्डर कर दिया था मेंटेनेंस का और आप अपनी पत्नी को मेंटेनेंस दे रहे हैं लेकिन बाद में जो पत्नी है एबल हो गई है वह सक्षम हो गई कमाने के लिए उसके पास पर्याप्त साधन आ गए हैं और वह कमाना शुरू कर दिए जब आपके खिलाफ ऑर्डर हुआ था तब वह नहीं कमाती थी लेकिन वह आज कमा रही है तो आप कोर्ट में संशोधन के लिए एप्लीकेशन लगा सकते हैं 127 सीआरपीसी के तहत कि मेरी पत्नी वर्तमान समय के अंदर काम रही है इसलिए मेरा मेंटेनेंस बंद किया जाए या उसको काम किया जाए कोर्ट के ऊपर डिपेंड किया जाएगा कि आपकी बात पर कितना दाम है उसके अकॉर्डिंग कोर्ट ऑर्डर करेगा बंद भी कर सकती है मेंटेनेंस देने से इनकार कर सकती है या फिर मेंटेनेंस को कम कर सकती जितना आप दे रहे थे उससे कम
मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको मेंटेनेंस से जुड़े हुए कुछ अधिकार बताएं मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी काम आएगी जरूरत के समय
अगर आपको मुझसे पर्सनली बात करना है जानकारी लेना है तो आप मुझे अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं बात करने के लिए मोबाइल नंबर=9982874867

Leave a Comment