पति पत्नी

नए कानून में पत्नी को भरण पोषण देने से कैसे बचे ! How to avoid paying maintenance to wife in the new law!

हेलो दोस्तों वेलकम टू कानून की वैबसाइट  आज की इस पोस्ट  में हम आपसे बात करने वाले हैं की पत्नी को भरण पोषण देने से कैसे बचे ऐसी कौन सी कंडीशन है जहां पर आप पत्नी को भरण पोषण देने से बच सकते हैं क्या कानूनी प्रक्रिया है यह सब चीज के बारे में मैं आपको यहां पर जानकारी देने वाला हूं
मान लीजिए आज आपने शादी की और कल ही आपकी बीवी से आपका डिस्प्यूट हो गया और वह मायके चली गई तो अब ऐसी स्थिति के अंदर उसका राइट बन जाता है अगर वह अनेबल टू अर्न है तो आपसे मेंटेनेंस ले सकती है कब तक जब तक वह आपसे तलाक लेकर के दूसरी शादी नहीं कर लेती अगर वह तलाक लेकर के दूसरी शादी नहीं करती है तो वह उम्र भर आपसे मेंटेनेंस ले सकती है कानून भी यह कह रहा है आपको अगर मेंटेनेंस देने से बचना है तो यह साबित करना पड़ेगा कि वह कमाने में सक्षम है जो कह रही है वह गलत कह रही है एक्चुअल में वह एबल है लेकिन वह काम नहीं रही है तो उसकी एबिलिटी वह एबल है यह बात आप कोर्ट में साबित कर दो इस आधार पर आप बच सकते हो अपनी पत्नी को भरण पोषण देने से यानी अपनी पत्नी को आप मेंटेनेंस देने से बच सकते हैं
या फिर अगर आपकी पत्नी आपसे अलग होकर के किसी थर्ड पर्सन के साथ रिलेशनशिप में है तो भी आप अपनी पत्नी को भरण पोषण देने से बच सकते हैं लेकिन यह बात आपको कोर्ट में साबित करनी पड़ेगी उसे कंडीशन में ही आप मेंटेनेंस देने से बच सकते हैं
और यहां पर तीसरी कंडीशन यह आती है की जो लड़की है वह बिना किसी युक्तती उक्त कारण के अलग हुए यानी तलाक उसको चाहिए वह आपके साथ रहना भी नहीं चाहती इसके अलावा वह आपसे भरण पोषण मांग रही है अगर आप यह कहते हो तो आपको यह बात भी कोर्ट में साबित करना पड़ेगा कि यह लड़की खुद अपनी मर्जी से गई है इसके पास कोई रीजनेबल रीज़न नहीं है जिस आधार पर यह मेरे से मेंटेनेंस मांग सके क्योंकि यह तो खुद गई अपनी मर्जी से और यह मेरे साथ रहना भी नहीं चाहती तो मैं क्यों दूं मेंटेनेंस ।
लेकिन यह साबित करना पड़ेगा कि वह मर्जी से गई है बिना युक्ति कारण के तो मैं उसको मेंटेनेंस नहीं मिलेगा
या फिर एक कंडीशन यह भी होती है अगर आप दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं तो उस कंडीशन में भी आप अपनी पत्नी को मेंटेनेंस देने से बच सकते हैं

कोर्ट के ऑर्डर के बाद भी अगर पति! पत्नी को मेंटेनेंस नहीं देता तो पति को परेशानी हो सकती है मैं कहीं वीडियो में देखा है कई लोग यह भी बोलते हैं कि मैं जेल चला जाऊंगा लेकिन उसको पैसा नहीं दूंगा लेकिन यहां पर एक बात यह भी है कि अगर आपने मेंटेनेंस नहीं दिया तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है
और अब तो लॉ में क्लियर मेंशन किया गया है की हर महीने के लिए जेल भेजा जा सकता है मतलब अगर आपने 1 महीने का मेंटेनेंस अपनी पत्नी को नहीं दिया
और पत्नी ने एप्लीकेशन लगा दी कि मेरे पति ने मुझे मेंटेनेंस नहीं दिया तो उस महीने के लिए आपको जैल जाना पड़ेगा यानी अगर आप हर महीने मेंटेनेंस नहीं देंगे तो आपको जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा
अगर सही तरीके से महिला पीछे पड़ गई यानी आपकी वाइफ आपके हाथ धोकर पीछे पड़ गई कि मुझे तो मेंटेनेंस लेना है तो भाई अब तो घर आपका जेल है अगर आप उसको मेंटेनेंस नहीं देते तो जेल जाने को तैयार हो जाओ
तो कुल मिलाकर के कानून में क्लियर है आपकी वाइफ यह बोलती है कि मैं कमाने में सक्षम नहीं हूं और मैं कमाती भी नहीं हूं इतना पर्याप्त है उसको जिंदगी भर आपसे मेंटेनेंस लेने के लिए
चाहे आप हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो ईसाई हो कोई फर्क नहीं पड़ता अब कानून ही ऐसा है सॉल्यूशन नहीं है चाहे अपने तलाक ले लिया हो अपनी पत्नी से । फिर भी आपको मेंटेनेंस देना पड़ेगा ।

पिछले कानून में 151 सीआरपीसी थी लेकिन वर्तमान कानून में 144 bnss मतलब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता है इसमें क्लियर है 144 bnss सब पर लागू होता है चाहे वह किसी भी धर्म से हो सब के ऊपर लागू होता है तो पत्नी ने तलाक ले लिया उसके बावजूद वह मेंटेनेंस क्लेम कर सकती है और आपको मेंटेनेंस देना पड़ेगा अगर आप उसके पति हो तो तलाक के बाद भी देना पड़ेगा अगर वह दूसरी शादी नहीं करती तब तक देना पड़ेगा।
तलाक लेकर के पत्नी अलग रह रही है तब तक पत्नी मेंटेनेंस ले सकती है और कौन से रीजनेबल कारण है जिसकी वजह से आप अपनी पत्नी को मेंटेनेंस देने से बच सकते हैं वह मैंने आपको पोस्ट के शुरू में बता दिया गया है पोस्ट पसंद आए तो पोस्ट को लाइक शेयर जरूर करें और ऐसे ही नॉलेज पोस्ट देखने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करें थैंक्स फॉर वाचिंग गाइस।

Leave a Comment