अपना वकील कैसा होना चाहिए ! what should your advocate be like! By Kanoon Ki Roshni Mein

हेलो वेलकम दोस्तों तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूं । कि आपका वकील कैसा होना चाहिए आपके अपने केस में तो जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े और पोस्ट को लाइक करें शेयर करें


क्योंकि हर केस में वकील की बहुत बड़ी भूमिका होती है एक गलत डिसीजन आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है देखो सबसे पहले हमें यह जान लेनी चाहिए कि जिस तरीके से एक डॉक्टर स्पेशलिस्ट होता है किसी एक फील्ड के अंदर उदाहरण के तौर पर समझे कोई न्यूरो सर्जन है और आपकी समस्या है हड्डी की तो आप न्यूरो सर्जन के पास जाओगे तो प्रॉपर आपको ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा इस तरीके से आपको न्यूरो की प्रॉब्लम है और हड्डी वाले डॉक्टर के पास आप दिखाने चले जाओगे तो जाहिर सी बात है वह आपको प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं दे पाएगा इस तरीके से यह जो वकालत का फील्ड है इसमें भी स्पेशलिस्ट होते हैं लेकिन ऑलराउंडर भी आपको इस फील्ड में मिल जाते हैं ऐसा नहीं है कि कोई क्रिमिनल का एक्सपर्ट है तो वह हस्बैंड वाइफ का केस नहीं लड़ सकता या वह सिविल केस नहीं लड़ता हो या वह रेवेन्यू कैसे नहीं लड़ सकता हो वह लड़ सकता है तो मैक्सिमम चांसेस यह होते हैं जो व्यक्ति क्रिमिनल और सिविल का केस लड़ता है जो एडवोकेट यह दोनों कैसे लड़ते हैं वह ऑलमोस्ट मैक्सिमम केसेस लड़ सकते हैं हर फील्ड के लेकिन आपको अपने वकील का चुनाव कैसे करना चाहिए क्योंकि एक गलत डिसीजन आपको ऐसा डैमेज करेगा क्या आप आगे उसे दे में से उबर ना पाए क्योंकि जिस कोर्ट में फर्स्ट टाइम मामला चलता है उसका जो फैसला होता है संभावना रहती है कि आगे भी जो वह फैसला है उसमें से डिसीजन रहेगा उसमें थोड़ा घट सकता है पूरा बदलना मुश्किल हो जाता है तो इसलिए एक वकील का चुनाव करने से पहले यह देखना चाहिए की जो मैटर है हमारा सबसे पहले तो हमें वह जान लेना चाहिए कि हमारा मैटर क्या है किस सब्जेक्ट से रिलेटेड है उसके बाद आप उसी से रिलेटेड एडवोकेट को ढूंढेंगे जब भी आप किसी एडवोकेट को ढूंढते हैं या फिर अगर आपको पता नहीं है कि मैं किसको चुनूं जाहिर सी बात है जिस क्षेत्र में आप रहते हैं उसे क्षेत्र में आपका काफी वकील होंगे आपके नजदीकी न्यायालय में लेकिन आप यह भी देख सकते हैं की कोई ऐसा व्यक्ति आपका अच्छा जानकारी रिलेशन में अच्छा है और वह आपको सही सलाह दे सकता है ऐसे व्यक्ति से आप पूछ सकते हैं और किसी वकील के बारे में भी उसे व्यक्ति से पूछ सकते हैं जिस पर आपको यकीन हो कि हां मुझे यह सही सलाह दे सकता है लेकिन उसको यह पता होना चाहिए की जो मैटर आप उसे बता रहे हैं उसी से रिलेटेड वकील भी चाहिए आपको यह बात आपके किसी खास को बता देनी है जिससे उसे आसानी हो वकील ढूंढने में ।


लेकिन फिर भी कहीं बार जो फैसले होते हैं उसके अकॉर्डिंग यह देखा जाता है कोई क्रिमिनल केस होता है तो पुलिस ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करती है और वहीं से उसके फैमिली मेंबर को कैप्चर करने का प्रयास करते हैं पुलिस वाले और वह एक वकील का नाम सजेस्ट करते हैं क्योंकि उनका कमीशन फिक्स होता है चाहे उसको काम आता है या नहीं आता उस उनका कोई फर्क नहीं पड़ता उनको सिर्फ उसे वकील से कमीशन मिल जाएगा उनका यह काम होता है तो ऐसी गलती हमें नहीं करना चाहिए कम से कम पुलिस के कहने पर तो वकील बिल्कुल ही नहीं करना यह मेरा आपको पर्सनल सजेशन है आप खुद जब तक मैदान में नहीं उतरेंगे यह समुद्र में नहीं उतरेंगे जब तक उसकी गहराई का आप अंदाजा नहीं लगा सकते यह जो कैसे बड़ी होती है कोर्ट कचहरी होती है उनके जो भी मामले होते हैं यह बहुत डिफिकल्ट होते हैं कैसे लेने के लिए तो कोई भी तैयार हो जाएगा लेकिन क्या वह आपको सफलता दिला सकता है आपके केस में इस पर विचार करने की जरूरत होती है तो आप एक काम कर सकते हैं लोकल कोर्ट में जाकर के वहां के आसपास बहुत सारे टाइपिस्ट आपको मिलेंगे बहुत सारी शॉप्स वहां पर मिलेगी आपको उनसे आप डिस्कशन कर सकते हैं उनसे आप पूछ सकते हैं कि यहां पर मेरे कैसे से रिलेटेड कौन सा वकील अच्छा है मेरा यह टॉपिक है तो इसके लिए आप मुझे कोई वकील अच्छा सा बताओ आप पूछताछ कर सकते हैं वहां के आसपास वाले क्षेत्र से उदाहरण के तौर पर समझी आपका क्रिमिनल के सिम तो आप वहां पर लोग भागों से पूछे कि वार क्रिमिनल केस में सबसे अच्छा वकील कौन सा है कौन है ऐसा एडवोकेट जो मुझे सफलता दिला सके उसके अलावा आपको एक लिस्ट बना लेनी है आपको देखना है कि कौन-कौन एक ही ज्यादा नाम बता रहा है तो आपको वह वकील सिलेक्ट कर लेना है

या फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं आपको जो जो नाम ज्यादा बार बताया गया उनसे आप मीटिंग कर सकते हैं और आप उनसे बात कर सकते हैं आप भी अपने थोड़े एक्सपीरियंस से पहचान सकते हैं कि कौन अपना केस लड़ सकता है कोर्ट के अंदर अगर आप जाते हैं तो आप उनकी पर्सनल सीट पर जाकर के थोड़ा सा ऑब्जर्व करके उससे भी आपको थोड़ा आईडिया हो जाएगा की वकील साहब के पास कितना काम है और आपको कुछ जूनियर वकील भी उसे बेंच पर मिल जाएंगे तो आप उनसे भी बात कर सकते हैं और उनसे भी राय ले सकते हैं कि आपकी जो वकील साहब है कौन-कौन से कम देखते हैं और उसके बाद आपको वकील साहब से मीटिंग करना चाहिए अगर आप मीटिंग करेंगे आपको खुद को आईडिया हो जाएगा देखो जो एक्चुअल ऑनेस्ट एडवोकेट होते हैं ना वह आपको मैक्सिमम क्लियर बात बताया और बहुत से वकील कहेंगे कोई दिक्कत नहीं है मैं हूं ना सब कर दूंगा तो आपको ऐसे वकील से सावधान रहना है जो क्लियर बात करें जिसकी बात में आपको लॉजिक लगे जिसकी बात में आपको विश्वास नजर आए उसे वकील को आप चुने मैं आशा करता हूं कि आपको समझ में आई होगी और आप अपने वकील को चुनने में आगे से कोई गलती नहीं करेंगे ।
अगर आपको मुझसे पर्सनली कॉल पर बात करनी है तो आपको नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं 998287 4814

Leave a Comment