अगर आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए तो पुलिस से आप कैसे डील करें ?

अगर आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए तो पुलिस से आप कैसे डील करें
दोस्तों तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखेंगे और यह जानकारी लेंगे कि अगर पुलिस के पास एफआईआर दर्ज हो जाए तो पुलिस से कैसे डील करें जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पड़े यह महत्वपूर्ण जानकारी है

सबसे पहले तो कोई भी घटना होती है तो जिस व्यक्ति के द्वारा घटना घटित होती है तो उसको पता होता है कि यह घटना मेरे द्वारा इस तरीके से गठित हुई है
उदाहरण  – आपने किसी के साथ गाली गलौज कर दी या आपकी किसी के साथ धक्का मुक्की हो गई या फिर आपकी किसी के साथ मार पिटाई हो गई लात गुस्से हो गए या फिर आपकी पत्नी ने आपके खिलाफ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा  दी। या फिर आपको मालूम हो कि मैं तो कोई घटना नहीं की और आपको पता हो कि यार मैं तो इस तरीके की कोई घटना नहीं की यह तो मेरे ऊपर गलत एफ आई  आर दर्ज कर रहा है ।  मैंने जो यह उदाहरण बताया आपको यह कोई इतनी बड़ी घटना नहीं है जिसमें पुलिस आपको सीधे गिरफ्तार कर ले तो इस तरीके के मामले में अगर आप के खिलाफ एफ आई आर  दर्ज हो गई है और अगर आपको पुलिस थाने से पुलिस बुला रही है तो आप पुलिस के पास चले जाओ बिना डरे और बिना किसी टेंशन के ।

क्योंकि जहां आपने कुछ नहीं किया तो आपको डरने की तो जरूरत नही है जिस घटना की वजह से आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है तो उस घटना की किसी ने  एफ आई आर दर्ज कराई है तो आपको थाने में जाना है और अपना पक्ष देना है
उदाहरण नंबर-1मेरे साथ मारपीट कर रहा था मैंने अपना बचाव किया था
उदाहरण नंबर-2यह मेरे साथ गाली-गलौज कर रहा था मैंने तो इसको मना किया था
उदाहरण नंबर-3 मैंने तो अपनी बीवी को सही रखा था यह क्यों फिर दर्ज करने आ गई
इन उदाहरण में से कोई भी घटना होती है तो आपको इस तरीके का पक्ष रखना है इन सभी मामलों के अंदर मामला दर्ज भी होता है तब भी थाने पर से पुलिस आपको छोड़ देगी जमानत पर क्योंकि यह जो मामले हैं जो मैंने अभी आपको उदाहरण में बताएं मारपीट गाली गलोच बैलोंबल ओफ्फेंस है  जब लड़की का मामला है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार पुलिस  को डायरेक्शन है कि इस तरीके के मामलों में 498/406 मे गिरफ्तारी ना की जाए आवश्यकता ना हो तो 41Acrpc  का नोटिस दिया जाए।
तो फिर पत्नी वाले केस में भी पति को डरने की जरूरत नहीं है
लेकिन जो दूसरी सिचुएशन होती है जहां पर आपने कोई ऐसा अपराध कर दिया है जो लड़की के साथ हुआ है लड़की के साथ जो भी अपराध किया समझ लीजिए यह गंभीर है या फिर आपने झगड़ा ऐसा किया के किसी के गंभीर चोट आ गई तब भी आपको दिक्कत हो सकती है और गिरफ्तारी भी हो सकती है या फिर किसी के ऊपर चाकू से मारने की कोशिश की या फिर तलवार से हमला कर दिया या बंदूक से हमला कर दिया इस चीज में बात पक्की है कि पुलिस आपको गिरफ्तार करेगी जो दिखती हुई बात है यह तो आपको भी पता चल जाएगा कि कौन सा तो सिंपल अपराध है और कौन सा गंभीर अपराध है  अगर मान लीजिए यही पता नहीं है कि जो अपराध मैंने किया वह सिंपल है या गंभीर इसका कंफ्यूजन भी मैं आपसे दूर कर देता हूं अपने नजदीकी कोर्ट में किसी भी प्रैक्टिसिंग एडवोकेट से जाकर मिले और उनसे आप इतना कंसर्ट करें की साहब मैंने फला व्यक्ति को रोका फला व्यक्ति के साथ मेने मारपीट की और मैंने उसके चाकू हल्का सा टच कर दिया तो मेरा क्या होगा तो आपको मेरे जैसा प्रैक्टिसिंग एडवोकेट जानकारी देगा कि आगे क्या करना है अगर आपको कंफ्यूजन है कि आपने क्या किया  उसका आपको पता नहीं है कि गंभीर है या साधारण है तो किसी भी प्रैक्टिसिंग एडवोकेट से पता कर सकते हैं की छेड़छाड़ का बलात्कार का या फिर जान से मारने की नियत वाला हमला मतलब अटेंप्ट तो मर्डर वाला प्रयास मर्डर ही कर दिया है चाकू मार दिया है वहां तो आपको क्लियर है कि आपकी गिरफ्तारी ते है तो आपको वकील के पास जाकर के यह पूछे कि यह मेरा मामला है आगे क्या करना है वकील साहब आपको बता देंगे कि आपको पुलिस के पास जाकर पेश हो जाओ फला  तारीख को उसके बाद आपकी जमानत लगा दी जाती है कोर्ट के अंदर जमानत खारिज हो जाएगी तो हाई कोर्ट चली जाएगी क्योंकि गंभीर मामला है बड़ा मामला है तो आम कोर्ट पर सेशन कोर्ट जमारत नहीं देता है सबसे पहले तो लोअर कोर्ट में पेश करते हैं वहां से और विशेष कोर्ट का मामला होगा तो वहां से तो कुल मिलाकर आपको यह समझ में नहीं आएगा ज्यादा टेक्निकल हो जाएगा आप सीधा सिंपल कार्य करें वकील से मिलकर पेश हो जाए और जमानत खारिज हो जाएगी हाई कोर्ट से अपनी जमानत करवा कर बाहर आ जाए इस तरीके से डील करें इस सिचुएशन में आपको पुलिस से डील करने की जरूरत नहीं आ रही है पुलिस से उसे सिचुएशन में डील करने की जरूरत है जहां पर बहुत सिंपल प्रगति के मामले हैं पुलिस वाला बुला रहा है आज या फिर किसी ने झूठी शिकायत आपके द्वारा कर दी तो इस तरीके के मामले में पुलिस के पास जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए जो मैंने आपको स्टार्टिंग में बता दिया ।
अगर आपको फिर भी नहीं समझ में आया तो आप मुझे पर्सनली बात करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
मोबाइल नंबर =9982874867

Leave a Comment